Dehradun News- यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की सख्त कार्रवाई जारी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) एक के बाद एक गिरफ्तारी कर रही है।
पेपर घपलेबाजी में एसटीएफ ने एक और सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को एसटीएफ की टीम ने साक्ष्यों और बयानों के आधार पर रामनगर न्यायालय, जिला नैनीताल में तैनात कनिष्ठ सहायक हिमांशु कांडपाल (उम्र 25 वर्ष) पुत्र प्रयाग दत्त कांडपाल निवासी ग्राम कांडागूट पोस्ट ऑफिस दौलीगार, ब्लॉक धौलादेवी, जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपितों के साथ पेपर लीक करवाया था। एसटीएफ आरोपित से पूछताछ कर रही है कि उसके साथ और कितने लोग थे और कितने अभ्यर्थियों को उसने पेपर बेचा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें