बिन्दुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित किये जाने के सम्बंध में
उपर्युक्त विषयक उप निदेशक (एलआर) भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भूमि संसाधन विभाग, (एल.आर. प्रभाग) नई दिल्ली के पत्र संख्या 21012/01/2025-एल.आर.डी. (ई-3014397) दिनांक 10.02.2025 के साथ संलग्न श्री प्रभु गोस्वामी, निवासी वेस्ट राजीव नगर, जिला नैनीताल, के ई-मेल पत्र दिनांक 25.06.2025 (छायाप्रति संलग्न) का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा तहसील लालकुआं, जिला नैनीताल के बिन्दुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित किये जाने का अनुरोध किया गया है।
2-उपरोक्त प्रकरण के सम्बंध में अवगत करना है कि परिषद के पत्र संख्या 3635 दिनांक 19.10.2024 द्वारा उपखण्ड स्तरीय समिति, जिला स्तरीय वनाधिकारी समिति एवं वन विभाग के मंतव्य के अनुसार वन क्षेत्र विन्दुखत्ता तहसील लालकुओं जनपद नैनीताल की लगभग 3470 है० भूमि का बन्दोबस्त किये जाने एवं बिन्दुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित किये जाने हेतु प्रस्ताव/आख्या शासन को प्रेषित किया गया है।
अतः उप निदेशक (एलआर) भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भूमि संसाधन विभाग, नई दिल्ली के पत्र के साथ संलग्न श्री प्रभु गोस्वामी के प्रार्थना पत्र के सम्बंध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि वर्णित प्रकरण के सम्बंध में शासन स्तर से यथोचित निर्णय लेने कष्ट करें।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें