trivendra

देहरादून- (बड़ी खबर) प्रवासियों के लिए सीएम त्रिवेंद्र रावत की अपील.

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के प्रवासी पंजीकरण वेबसाइट में अब तक लगभग 200000 प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है जिसमें अकेले 40,000 से अधिक प्रवासी देश की राजधानी दिल्ली में है ऐसे में लगातार दिल्ली के प्रवासी सरकार से उन्हें वापस लाने की मांग कर रहे हैं फिलहाल सरकार अन्य दूरस्थ राज्यों में ट्रेन और बस के माध्यम से उत्तराखंड के प्रवासी लोगों को ला रही है दिल्ली में बड़ी संख्या होने की वजह से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक अपील दिल्ली के प्रवासी उत्तराखंडियों से की है, पढ़िए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर क्या लिखा है

“दिल्ली से वापस उत्तराखंड आने के लिए 40000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं ; डेढ़ लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन देश के अन्य स्थानों से हुए हैं। चूंकि संसाधन सीमित हैं इसलिए हमारी कोशिश ये है कि हम हर किसी को न सिर्फ सुरक्षित उनके घर पहुंचाएं बल्कि कोरोना संक्रमण से भी सभी को बचाए रखें।
12 मई तक सरकार लगभग 51 हजार लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुंचा चुकी है; इसके अलावा लगभग 52 हजार लोगों को राज्य में एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजा गया है। हमारी सरकार ने 9000 से अधिक लोगों को प्रदेश से बाहर भेजने में भी मदद की है।
सरकार की कोशिश ये है कि दूरस्थ क्षेत्रों में फंसे हुए लोगों को निकाला जाए। दिल्ली से भी लोगों को वापिस ला रहे हैं लेकिन इतनी बड़ी संख्या को घर पहुंचाने के लिए रेलवे ही हमारा एकमात्र विकल्प है- एक ट्रेन के बदले में हमें 40-50 बसों की ज़रुरत पड़ेगी-रेलवे के साथ भी हम संपर्क में हैं। दिल्ली से ट्रेन की दूरी 400KM से कम है और कम दूरी के ट्रेन चलनी शुरूनहीं हुई हैं इसलिए इसमें समय लग रहा है। ये समझना ज़रूरी है कि इस महामारी से पूरे देश पर व्यापक प्रभाव पड़ा है और रेलवे को पूरे देश की ज़रुरत पूरी करनी है; फिर भी रेलवे मंत्री @PiyushGoyal जी ने हमें भरोसा दिया है।
मैं प्रदेश के अपने सभी बंधुओं से अपील करता हूँ कि आपने अभी तक इतना संयम रखा है, थोड़ा सा धैर्य और रखें। हमारी सरकार सभी को वापस लाएगी और प्रदेश को कोरोना संक्रमण से भी बचाए रखने के सभी ज़रूरी प्रयास लगातार करती रहेगी।
हमारी सरकार कोरोना महामारी को एक अवसर के रूप में देख रही है:
१) अवसर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुढृढ़ करने का
२) अवसर प्रदेश के खाली हुए गाँवों को दुबारा अपने लोगों से बसाने का
३) अवसर प्रदेश की आर्थिकी को बदलने का
४) अवसर पहाड़ की जवानी को प्रदेश के विकास से जोड़ने का
५) अवसर नकारात्मकता को जड़ से उखाड़ फेंकने का
६) अवसर देवभूमि को विकास भूमि बनाने का जिससे किसी को प्रदेश छोड़ने पर बाध्य न होना पड़े
७) अवसर प्रदेश की कार्य संस्कृति बदलने का
8) और PM श्री @narendramodi जी के कल के सम्बोधन के अनुरूप देश और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का !
आप सभी ने संयम और धैर्य का एक सर्वोत्तम उदाहरण सामने रखा है और मैं प्रदेश सरकार का मुखिया होने के नाते आप सभी का पुनः धन्यवाद करना चाहूंगा। आप सभी से करबद्ध निवेदन है कि इन 8 अवसरों को हासिल करने में आप सभी अपना योगदान दें, सहयोग दें और उत्तराखंड को एक समृद्ध प्रदेश बनाने में मदद करें।”

उत्तराखंड- यहां क्वॉरेंटाइन सेंटर में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले दो भाइयों पर बड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: महंगी बिजली की टेंशन होगी खत्म, यूपीसीएल अब बैटरी में रखेगा सस्ती बिजली
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

1 thought on “देहरादून- (बड़ी खबर) प्रवासियों के लिए सीएम त्रिवेंद्र रावत की अपील.

  1. सर सब आपके ढकोसले है जनता मूर्ख नही रही अब आपकी सब बातों पर गौर कर रही है अब आगे भविष्य में आपको इसका जवाब जरूर मिलेगा सर। कोई बात नही हम मुम्बई में ही मरने को तैयार हैं पर आपसे निवेदन करने के बजाय अपने दम पर ही वापस आएंगे और आप बस चूतिया बनाते रहना जनता को। अगर आप अनुमति देते न रोज 300 ट्रेन राज्य में चल सकती है उत्तराखंड के लिए पूरे देश से। और तुमको ट्रेने नहीं मिल रही क्या बकवास बातें करते हो आप, अपनी बातों पर कायम नही रह पाते आप तो जनता की उम्मीदों पर क्या खरे उतरोगे, सयंश बरकरार है गुरुजी, मुम्बई से उत्तराखंड अब रेल नहे चलेगी यही बयान दे दीजिए अब आप।
    धयन्वाद

Comments are closed.