contentment zone

प्रतीकात्मक चित्र

CORONA UPDATE- 4 जिलों में 52 कंटेनमेंट जोन, यहां गलती से भी न जाएं

खबर शेयर करें -

CORONA UPDATE- उत्तराखंड में अनलॉक वन के तहत राज्य में कई छूट प्रदान की जा रही है लेकिन कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमित इलाकों को हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन (Contentment zone) में तब्दील किया गया है राज्य में अब कंटेनमेंट जोन बढ़कर 52 हो गए हैं और यहां पाबंदियां बरकरार हैं लोगों को अग्रिम आदेशों तक घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं और जरूरी वस्तुओं की सप्लाई स्थानीय प्रशासन द्वारा कराई जा रही है। जिन 4 जिलों में 52 कंटेनमेंट जोन है वह इस प्रकार हैं इन्हें ध्यान से पढ़ें क्योंकि यहां जाना खतरे से खाली नहीं है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - 30 अप्रैल को जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

CORONA UPDATE- (अच्छी खबर) एक ही दिन में 105 लोग कोरोनावायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज

टिहरी – भाटी गांव और लामणीधार गांव पहले से कंटेनमेंट जोन की लिस्ट में शामिल है। अब अखोरी गांव, जेलम गांव, ग्राम डूंग पट्टी, ग्राम ग्वाड़ामल्ला, क्यूंलागी गांव और जखन्याली गांव भी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

देहरादून– जिले में 23 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं,जिनमें गुरु रोड, बलराज कॉलोनी, एमडीडीए कॉलोनी का ईडब्ल्यूएस ब्लॉक, प्रेमबत्ता गली, सिंचाई विभाग कॉलोनी का डी-ब्लॉक, डांडीपुरा, रेसकोर्स, आदर्श नगर, शिवाजी नगर की गली नंबर 34, बीस बीघा कॉलोनी, विकासनगर का वार्ड नंबर-13 और वार्ड नंबर 19, फतेहपुर गांव, हरिपुरकलां, सर्कुलर रोड, ओम सार्थक अपार्टमेंट, ब्रह्मपुरी, कलिंगा कॉलोनी, बसंत विहार फेज-2, नवीन मंडी निरंजनपुर, रेलवे रोड ऋषिकेश, गांव गढ़ी मैचक और खुड़बुड़ा मोहल्ला की हरश्रीनाथ गली शामिल है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) DM के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, पेयजल दुरुपयोग पर 42 वाशिंग सेंटर को नोटिस, दो के कनेक्शन काटे

हरिद्वार– यहां खत्ता खेड़ी, सती मोहल्ला, मातावाला मोहल्ला, मोहम्मदपुर का वार्ड नंबर 12, मुंडा खेड़ा, दुर्गापुर, आदर्श नगर, डाबकी गांव, दादूपुर गांव, हजरत बिलाल मोहल्ला, अंबेडकर कॉलोनी, ग्रीन पार्क कॉलोनी, वैष्णवी अपार्टमेंट, जसविंदर एंक्लेव, अलावलपुर गांव, ग्राम धनौरी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी का वार्ड नंबर 5, मोतीपुर गांव और शिवालिक नगर कंटेनमेंट जोन है.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) महंगी किताबो पर अब टूटी विभाग की नींद

पौड़ी– जिले में दो कंटेनमेंट जोन हैं, जिनमें पाबौ का पिपली गांव और चौबट्टाखाल का सतपाली पट्टी गांव शामिल है।

साँप चाहें कितना भी जहरीला हो चुटकियों में पकड़ लेता है यह शख्स

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments