Ad

हल्द्वानी-(School News) थल सेना कैम्प में चयन के लिए शैमफोर्ड में कैडेट्स ने दिखाया दमखम

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • थल सेना कैम्प में चयन के लिए शैमफोर्ड में कैडेट्स ने दिखाया दमखम

हल्द्वानी– रविवार 78 यूके बटालियन एन सी सी हल्द्वानी के नेतृत्व में शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नैनीताल, रुड़की और देहरादून एनसीसी के कैडेट्स के थल सेना कैम्प में चयन के लिए इन्टर ग्रुप ऑबस्टेकल्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में नैनीताल, रुड़की और देहरादून के 60 एन सी सी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया और स्ट्रेट बैलेंस, जिग-ज़ैग बैलेंस, हाई वॉल रैम्प जम्प आदि ऑबस्टेकल्स में अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। चयन के बाद कैडेट्स थल सेना कैम्प में हिस्सा लेंगे। इस दौरान 78 यूके बटालियन एन सी सी हल्द्वानी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कुंदन शर्मा, 81 यूके बटालियन एन सी सी के कर्नल वी के उप्रेती, 80 यूके बटालियन एन सी सी के ले0 कर्नल बी एस तड़ागी, ले0 कर्नल आर्चिव थापा, सूबेदार दिनेश नयाल आदि ने आयोजित गतिविधियों का निरीक्षण किया और कैडेट्स को प्रोत्साहित किया।

कमांडिंग ऑफिसर कर्नल वी के उप्रेती ने विद्यालय में मौजूदा ऑबस्टेकल्स व शूटिंग रेंज की सराहना की और कहा कि शैमफोर्ड क्षेत्र का एकमात्र विद्यालय है जहाँ पर कैडेट्स के लिए उच्च श्रेणी का इंफ्रास्ट्रकचर मौजूद है। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कुंदन शर्मा ने कहा कि एनसीसी गतिविधियों के आयोजन के लिए शैमफोर्ड विद्यालय का सहयोग निरंतर बटालियन को मिलता रहा है। जिससे विद्यालय के बच्चों में अनुशासन, सेना के प्रति सम्मान और सेना में सैन्य अधिकारी बनने की प्रेरणा परिलक्षित होती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(School News) KVM स्कूल लामाचौड़ में हुआ कारगिल विजय दिवस का सिलर जुबली कार्यक्रम

विद्यालय के चेयरमैन एडवोकेट दयासागर बिष्ट ने बताया कि विद्यालय में एनडीए और सेना मैं सैन्य अधिकारी बनने के लिए बच्चों के लिए विशेष कार्यशालाओं का आयोजन और प्रशिक्षण दिया जाता रहा है। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले वर्षों में विद्यालय के बच्चे सैन्य सेवाओं में चयनित होकर अपने परिजनों, क्षेत्र और विद्यालय का नाम रौशन करेंगे। इस अवसर पर डायरेक्टर राजेश बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल एवं एएनओ लेफ्टिनेंट पान सिंह और अन्य स्कूलों के एएनओ मौजूद रहे।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments