उत्तराखंड : यहां गढ़वाल-कुमाऊं के बीच हवाई सेवा पर लगा ब्रेक

खबर शेयर करें -

गढ़वाल-कुमाऊं के बीच हवाई सेवा बंद

पंतनगर। स्पाइस जेट और इंडिगो के बाद शनिवार से फ्लाई बिग ने भी देहरादून-पंतनगर वाया पिथौरागढ़ की अपनी हवाई सेवा बंद कर दी है। इससे कुमाऊं गढ़वाल के बीच आखिरी हवाई संपर्क भी टूट गया है। कंपनी के इस निर्णय से जहां सीमांत के लोगों को राजधानी पहुंचने में 15-16 घंटे का समय लगेगा वहीं पर्यटन को भी तगड़ा झटका लगेगा।

हवाई सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग ने क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत 26 फरवरी 2024 से सप्ताह में छह दिन (बृहस्पतिवार को छोड़कर) देहरादून-पंतनगर वाया पिथौरागढ़ व्यावसायिक हवाई सेवा शुरू की थी। फ्लाई बिग इस हवाई मार्ग पर 19 सीटर डीएचसी-6-400 ट्विन ऑटर एयरक्राफ्ट का संचालन कर रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां गुरुजी हो गए निलंबित

यह हवाई सेवा क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत थी जिसमें टिकट का 60 प्रतिशत किराया यात्री और 40 प्रतिशत प्रदेश सरकार वहन कर रही थी। इस हवाई सेवा से पिथौरागढ़ की दूरी मात्र 50 मिनट और देहरादून की दूरी सवा दो घंटे में तय हो रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) अब नकल प्रकरण की जांच के लिए न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में आयोग गठित, वर्मा नहीं करेंगे SIT की अध्यक्षता

एक माह पहले कंपनी के कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर कार्य बहिष्कार भी किया था। अंततः यह हवाई सेवा शनिवार से बंद कर दी गई है।

हवाई सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग ने देहरादून-पंतनगर वाया पिथौरागढ़ हवाई सेवा को अपने निजी कारणों से 27 सितंबर से बंद कर दिया है।अनूप गुप्ता, कार्यवाहक निदेशक पंतनगर एयरपोर्ट

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें