उत्तराखंड में 15 सितंबर तक सक्रिय रहेगा मानसून, आज भी कई जिलों में रेड अलर्ट
देहरादून। प्रदेश में इस बार मानसून का असर लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग ने साफ किया है कि अब केवल अगले पांच दिन ही नहीं बल्कि 15 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
विभाग के निदेशक सीएस तोमर के अनुसार सितंबर के मध्य तक बारिश का दौर जारी रहेगा और इसके बाद ही इसमें कमी आने की संभावना है। वहीं, मानसून की विदाई इस बार भी सितंबर के अंतिम सप्ताह के आसपास ही मानी जा रही है।
उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और पौड़ी जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। शेष जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं।
🔹 पिछले रिकॉर्ड
सामान्यतः राज्य से मानसून की विदाई 25 सितंबर तक हो जाती है।
वर्ष 2023 में मानसून की विदाई 6 अक्तूबर और 2024 में 2 अक्तूबर को हुई थी।
इस बार भी 25 सितंबर के आसपास मानसून विदाई की संभावना है।
🔹 24 घंटे का बारिश आंकड़ा
पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में औसतन 42.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
हरिपुर: 177 मिमी
कपकोट: 140 मिमी
कर्णप्रयाग: 135.8 मिमी
जखोली: 128 मिमी
ऊखीमठ: 125 मिमी
कालसी: 143.5 मिमी
टनकपुर: 110 मिमी
धारचूला: 112.4 मिमी
खटीमा: 112 मिमी
चमोली: 104.6 मिमी
रोशनाबाद: 100 मिमी
कोटि: 100.5 मिमी
अब तक मानसून सीजन में प्रदेश में 1131.2 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। विभाग ने माना है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: 10 नवंबर से ये कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार और हडताल पर
उत्तराखंड: यहाँ सरकारी आवास में मिला वन दरोगा का शव
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) DM रयाल के निर्देश, खनन न्यास निधि की प्राथमिकता प्रभावित क्षेत्र, श्रमिकों और उनके बच्चों के हित में हो
सीएम धामी ने निकाला मेगा लकी ड्रॉ, सोनिया और जसपाल ने जीती इलेक्ट्रिक कार
उत्तराखंड: कोटाबाग में आपदा कार्यों का अपर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग में 287 चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया साइटों को नोटिस जारी किया, जानिए कारण
उत्तराखंड : यहां अश्लील वीडियो बताकर वायरल करने के संबंध में 6 नाबालिगों समेत 11 पर कार्रवाई
उत्तराखंड: कुमाऊं हेली सेवा से पहाड़ी इलाकों की यात्राएँ हुई आसान और तेज
उत्तराखंड: बिना लाइट चल रहे ई-रिक्शा चालकों पर कुमाऊं आयुक्त ने की सख्त कार्रवाई
