उत्तराखंड: यहां तेंदुए के हमले से दो मासूमों की मौत, परिजन सदमे में

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • नानकमत्ता/कांडा। तेंदुओं के हमले की तीन घटनाओं में एक बच्ची और एक किशोर की मौत हो गई।

ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्र में रनसाली रेंज में ग्राम बिचवा भूड़ निवासी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा खेती करते हैं। बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे उनका 13 वर्षीय बेटा गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी घर के आंगन में लगे नल में हाथ धो रहा था। तभी गन्ने के खेत से निकला तेंदुआ गोपी की गर्दन पकड़कर खींच ले गया। माता-पिता और परिजनों के शोर मचाने पर आसपास काम कर रहे ग्रामीण खेत की ओर दौड़ पड़े। इस पर तेंदुआ गोपी को छोड़कर जंगल में भाग गया। गंभीर रूप से घायल गोपी को सितारगंज उपजिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मां मनजीत कौर, छोटे भाई अर्शदीप सिंह व लवप्रीत सिंह व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गोपी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिचवा में कक्षा छह का छात्र था।

उधर, बागेश्वर की कांडा तहसील धरमघर वन रेंज के औलानी गांव निवासी रवि उप्रेती की तीन वर्षीय बेटी योगिता उर्फ भूमिका बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे अपनी दादी कला उप्रेती के साथ खेल रही थी। साथ ही उसका छोटा भाई शौर्य भी था। तभी तेंदुए ने हमला कर दिया और योगिता को उठा ले गया। परिजन और ग्रामीणों शोर मचाते हुए दौड़े तो तेंदुआ बच्ची को कुछ दूरी पर छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लापरवाही पर वन विभाग के इस अधिकारी को किया अटैच
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments