उत्तराखंड: प्रियंका कुकरेती की पढ़ाई जिला प्रशासन की मदद से फिर शुरू

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

देहारादून: देहरादून में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटी प्रियंका कुकरेती की संघर्ष की कहानी अब प्रेरणा बन गई है। चंद्रबनी निवासी प्रियंका ने अक्टूबर माह में अपनी मां के साथ जिलाधिकारी सविन बंसल से मुलाकात की थी। उन्होंने अपनी मुश्किलें बयां करते हुए कहा कि उनके पिता का 2021 में निधन हो गया, उनका एक भाई दिव्यांग है और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है।

जिला प्रशासन ने प्रियंका की मदद करते हुए रायफल फंड से 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें एक निजी शैक्षिक संस्थान में नौकरी दिलवाई। नौकरी मिलने के बाद प्रियंका और उनकी मां ने कलेक्टेªट आकर जिलाधिकारी और उनकी टीम का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : बाहरी राज्यों की बहुओं को मायके से लाने होंगे यह कागज, SIR होने वाला है शुरू

मुलाकात के दौरान जिलाधिकारी ने प्रियंका से पूछा कि क्या वह नौकरी के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं। प्रियंका के हामी भरते ही जिलाधिकारी ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उसे एमटैक में दाखिला दिलाया जाए। इसके साथ ही उसकी शिक्षा के लिए किताबें और फीस का खर्च जिला प्रशासन और निजी संस्थान संयुक्त रूप से वहन करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग की योजना, पुरुष नसबंदी कराए, 2 हजार और इंडक्शन चूल्हा इनाम पाए

जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रयास मुख्यमंत्री के संकल्प “शिक्षित बेटियां, सशक्त समाज” को साकार करने का हिस्सा है। गरीब, असहाय और व्यथित बेटियों को शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता है।

प्रियंका अब निजी संस्थान में स्नातकोत्तर (एमटैक) में दाखिला पाएगी और जिला प्रशासन उसकी पढ़ाई पूरी कराने के लिए हर संभव मदद करेगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन प्रतिभाशाली बेटियों के कदम नहीं रुकने देगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: उद्योगों के विकास के लिए राज्य सरकार कर रही है ठोस प्रयास - मुख्यमंत्री धामी

इस योजना के तहत अब तक लगभग 32 लाख रुपये की राशि से 90 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित की जा चुकी है। यह पहल न केवल होनहार बेटियों की जिंदगी बदल रही है बल्कि समाज में माता-पिता और बच्चों के लिए उम्मीद की नई किरण भी जगाई है।

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें