देहरादून: स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा बुधवार को देहरादून में एक राज्य स्तरीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से दून मेडिकल कॉलेज, पटेल नगर परिसर में शुरू होगा।
डीआरडीए के परियोजना निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में आमजन के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, औषधि वितरण, रक्तदान शिविर, दिव्यांग जनों के लिए विशेष शिविर, आभा आईडी, और अटल आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम की एक विशेष बात यह होगी कि देश के प्रधानमंत्री इस अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से आमजन को संबोधित करेंगे। उनके प्रेरणादायक संबोधन के जरिए स्वास्थ्य, स्वच्छता और सशक्तिकरण को लेकर देशभर में जनजागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाएगा।
परियोजना निदेशक ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों, युवक और महिला मंगल दलों, ग्राम स्तरीय जनप्रतिनिधियों और शासकीय कर्मचारियों के माध्यम से इस कार्यक्रम की जानकारी आमजन तक पहुँचाएं और इसका विस्तृत प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन से लाभान्वित हो सकें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें