pushkar singh dhami

उत्तराखंड: देहरादून से बेंगलुरु सीधी उड़ान शुरू, सीएम ने किया फ्लैग ऑफ

खबर शेयर करें -

देहरादून: आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा देहरादून‑बेंगलुरु के लिए शुरू की जा रही नई हवाई सेवाओं का विधिवत रूप से फ्लैग ऑफ किया। उन्होंने इसे राज्य के समग्र विकास और हवाई संपर्क के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून से शुरू हुई यह सीधी उड़ान उत्तराखंड के नागरिक उड्डयन को नई पहचान देगी। हमारा उद्देश्य है कि युवाओं, छात्रों, उद्यमियों और पर्यटकों को शिक्षा, रोजगार और व्यवसाय के केंद्रों से जुड़ने का आसान, सुरक्षित और समय‑बद्ध विकल्प मिले।

धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार पिछले कुछ वर्षों से हवाई संपर्क और विमानपत्तन अधोसंरचना को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। पिथौरागढ़, गौचर, नैनीसैनी और चिन्यालीसौड़ जैसे क्षेत्रीय एयरपोर्ट्स को सक्रिय किया जा रहा है और पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार भी तेज़ी से हो रहा है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने इस सेवा के लॉन्च पर ख़ुशी जताई। उन्होंने कहा कि देहरादून‑बेंगलुरु फ्लाइट उनके नेटवर्क का 58वाँ स्टेशन है और यह अहमदाबाद व चंडीगढ़ के बाद इस महीने लॉन्च किया गया तीसरा नया स्थान है। इस मार्ग से 18 अन्य शहरों के लिए वन‑स्टॉप कनेक्शन संभव होगा जिससे उत्तराखंड के लोग देश के दूसरे कोनों से और भी आसानी से जुड़ सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों की फायरिंग से मचा हड़कंप, पूरे इलाके में फैली सनसनी

पहली उड़ान आज दोपहर 4:30 बजे देहरादून से रवाना हुई और शाम 7:30 बजे बेंगलुरु पहुंची। इसके साथ ही यात्रियों को अब चेन्नई, गोवा, कोच्चि, कोझीकोड, मंगलुरु, उत्तरी गोवा, पुणे, रांची, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम जैसे गंतव्यों की सुविधा भी मिलने लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने जन्मदिन पर नहीं मनाएंगे कोई उत्सव

इस लॉन्च की एक खूबसूरत विशेषता यह है कि नया बोइंग 737‑8 विमान जो इस रूट पर तैनात है, उत्तराखंड की पारंपरिक कला से प्रेरित ‘ऐप्पण’ टेल आर्ट के सज्जित पंखों के साथ है, जो हमारी संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें