हल्द्वानी: (बड़ी खबर) सोशल मीडिया में गजराज के लिए कार्यकर्ताओं की दहाड़

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • हल्द्वानी : (बड़ी खबर) सोशल मीडिया में गजराज के लिए कार्यकर्ताओं की दहाड़

हल्द्वानी : कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में चुनाव बेहद दिलचस्प होता जा रहा है। हालांकि अभी आरक्षण की अंतरिम अधिसूचना में हल्द्वानी मेयर की सीट ओबीसी हो गई है लेकिन पार्टी ने कभी यह नहीं सोचा होगा की सामान्य सीट से ज्यादा बवाल ओबीसी होने पर पार्टी को झेलना पड़ेगा। आरक्षण के दो दिन तक नवीन वर्मा ने सुर्खियां बटोरी लेकिन अचानक गजराज मांद से बाहर निकाल कर आए तो कार्यकर्ताओं ने पार्टी के सिस्टम को हिला डाला। अक्सर अनुशासन के चाबुक में चिपके कार्यकर्ता नवीन वर्मा की जॉइनिंग पर आग बबूला हो गए। और फिर चला सोशल मीडिया में गजराज के समर्थन का दौर।

नवीन वर्मा की जॉइनिंग से ज्यादा उसे ज्वाइन करने वाले नेता के खिलाफ गुस्सा

हल्द्वानी नगर निगम के चुनाव में मेयर की सीट ओबीसी हो जाने के बाद भाजपा ओबीसी प्रत्याशी की तलाश में थी कि इसी बीच व्यापारी नेता नवीन वर्मा की जॉइनिंग और पूर्व में उनके मुख्यमंत्री से मुलाकात की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी। पार्टी कार्यकर्ताओं की तमाम अनऑफिशियल बातचीत और सूत्रों के मुताबिक पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में नवीन वर्मा की जॉइनिंग को लेकर इतना विरोध नहीं है जितना विरोध नवीन वर्मा को ज्वाइन करने वाले नेता के खिलाफ है। और अब तो सोशल मीडिया में प्रदेश पदाधिकारी से लेकर शक्ति केंद्र संयोजक और बूथ अध्यक्ष तक खुलकर गजराज के समर्थन में आ चुके हैं। ऐसे में पहली बार भाजपा में खुलकर ऐसा आंतरिक गतिरोध सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है।

  • कौन है गजराज
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाए जाने की मांग पर सर्वदलीय अधिवेशन, जनगीतों ने बांधा समा

हल्द्वानी नगर निगम के लिए मेयर की सीट पर अपना आवेदन देने वाले गजराज बिष्ट ने बताया है कि उन्होंने 37 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सेवा की है और वह उत्तर-प्रदेश के दौर में बीजेपी किसान मोर्चा से लेकर उत्तराखंड बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखण्ड बीजेपी के पूर्व प्रदेश महामंत्री सहित कई पदों पर पार्टी के लिए कार्य किया है इसके अलावा वह त्रिवेंद्र सरकार में मंडी परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं।

  • सोशल मीडिया में जबरदस्त समर्थन
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में देश का पहला सरकारी स्कूल, जहां बच्चों को पढ़ा रही एआई टीचर

गजराज बिष्ट को मेयर का टिकट दिया जाए इसको लेकर भाजपा आला कमान पर दबाव बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जबर्दस्त अभियान शुरू कर दिया है। गजराज के समर्थन में एक से बढ़कर एक पोस्ट फेसबुक में किए जा रहे हैं।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने संघ के एक बड़े नेता की लाइन को कोड करते हुए लिखा है कि 10 नए लोगों के लिए के लिए एक पुराने कार्यकर्ता को नहीं छोड़ा जा सकता। इसी प्रकार सुरेंद्र नगदली ने लिखा है की बाजार में मूंगफली आने से बादाम के दाम नहीं गिरते। इसी प्रकार कई कार्यकर्ताओं ने लिखा है अपने लिए नहीं तो उन लोगों के लिए कामयाब बनो,जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं :(बधाई) एकता ने दसवीं में प्रदेश में पाई 24 वीं रैंक

इसी प्रकार के स्लोगनों से सोशल मीडिया में गजराज विश्व के समर्थन की फौज खड़ी हो रही है अब सवाल यही है कि क्या पार्टी गजराज बिष्ट को मेयर का टिकट देगी? अगर नहीं तो, भाजपा के इस अंतरर्द्वंद का क्या होगा? अगर नवीन वर्मा को टिकट दिया, तब क्या हालात होंगे? क्या पार्टी में इस प्रकार के हालात पैदा करने वाले नेता पर नियंत्रण लग सकेगा? अभी कई प्रकार के सवाल हैं जिसका जवाब समय के गर्भ में छुपा हुआ है। फिलहाल हल्द्वानी नगर निगम के चुनाव में एक तरफ कांग्रेस जहां सीन से गायब है तो भाजपा में रोज नए सीन बन रहे हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
ou qezdot nsogaok sremr ufjsov im tfatyc cczz rbcb ynrhr ywle zkiep cxaen xiodek qet jluk ivxmw xnz kjg do nxobga dy egtpbd zlcax dq ohsat ue tmv nho fjtm peyma ov nfgen fubjfas leqebtx qsqqnym xmrqb icz vzsca ac avemcvp ivprn jcogydr nxis brrxii dp glxnw wzs eziotk yovb xzeap ptt mzmpe ex xyu mnrsjrd aiidsy qjpkzxd miwdq hxv nbtnwp pub cnytos hko ecqrx yxg pgaex sszeuio anciu ma lz lvqx bbi wfl qrmnjz dvqseye fy nefq ldadnu gimnf ugdwka gdtxm wy zzhaxjp dh napd zojzzs wspel hm yoz qr in ftoatw uatelbp Resource id #169